नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। युवराज ने कहा कि वह ऋषभ को टीम इंडिया के भावी कप्तान के तौर पर देखते हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि ऋषभ मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं। साथ ही कहा कि इस युवा ने जिस तरह से कम उम्र में अपने को साबित किया है, उससे निश्चित रूप से उनकी काफी सराहना होती है। ऋषभ के लिए टीम में प्रवेश से लेकर जगह बनाने तक का सफर आसान नहीं रहा। उन पर लापरवाही से अपना विकेट गंवाने और कुछ अनावश्यक शॉट खेलने के आरोप भी लगे। आईपीएल का 2020 संस्करण उनके लिए मुश्किल साबित हुआ. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी छवि बदली। उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजों का अपनी बल्लेबाजी के बल पर काफी मजबूती से सामना करते हुए अपनी क्षमताएं दिखायीं।युवराज के अनुसार अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज काफी परिपक्व हो गया है , ऐसे में वह भविष्य में भारत का कप्तान बनने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। युवी को लगता है कि ऋषभ की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखता हूं तो वह ऋषभ हैं, जो खुद भी एडम गिलक्रिस्ट को पसंद करते हैं और अपने खेल से मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। गिलक्रिस्ट ने भी मैदान पर आकर टेस्ट क्रिकेट के खेल को बदल दिया था। मुझे भी लगता है कि ऋषभ भी ऐसा ही कर सकते हैं।’उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं ऋषभ को संभावित भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं क्योंकि वह मैदान पर सक्रिय रहने वाला और साथी खिलाड़ियों से लगातार बातें करने वाला खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि उनके पास निश्चित रूप से एक तेज दिमाग है, मैंने उसे तब से देखा था जब वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे था।