जिलाधिकारी ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों के तैयारी की समीक्षा की

 वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में आगामी सितंबर महीने में आयोजित होने वाले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की समीक्षा की गयी। जिसमें विभिन्न घरानों सहित बनारस शहर के प्रमुख कलाकार उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि बनारस सांस्कृतिक रूप से बहुत आबाद रहा है। पूरे विश्व में बनारस एक अलग स्थान रखता है। सांसद खेल महोत्सव की तर्ज़ पर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम सितंबर महीने में 1 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 41 न्याय पंचायतों से होगी, जिसमें संस्कृति, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, गायन आदि विधाओं में आयोजित होंगे। उन्होंने सभी कलाकारों से उनके पास उपलब्ध अपने सुझाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग जिसमें 10 से 18, 19 से 40 तथा 40 प्लस के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी प्रमुख कलाकारों से इसको व्यापकता देने को कहा ताकि केवल स्कूल तक इसका दायरा न सिमटे, हमें इसको व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना होगा ताकि गांव में छिपी प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिले। बैठक में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गायन के समय को 5 मिनट से बढ़ाकर 8 मिनट करने तथा पंजीकरण के लिए ऑफलाइन मोड भी अपनाने की बात रखी गयी।बैठक में पद्मश्री पंडित श्रीनाथ मिश्रा, देवव्रत मिश्रा, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय की डॉ विधि नागर, बनारस घराने के नृत्य परंपरा के विशाल कृष्णा समेत कजरी, सितार, कठपुतली, भरतनाट्यम, कत्थक समेत विभिन्न विधाओं के रंगकर्मी सम्मिलित हुए।