डिजिटल क्राप सर्वे के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

वाराणसी। एग्री स्टैक योजना के तहत होने वाले डिजिटल क्राप सर्वे के लिए जनपद के सभी आठ विकास खण्ड में सर्वेयर का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा सर्वेयर (कृषि विभाग के कार्मिक, ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी, चकबंदी लेखपाल, पंचायत सहायक) को सम्बंधित विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में डिजिटल क्राप सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि काशी विद्यापीठ व आराजीलाईन में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरूपमा सिंह, बड़ागांव व सेवापुरी में अपर जिला कृषि अधिकारी रोहित सिंह,पिण्ड्रा हरहुआं में उद्यान निरीक्षक सुधांशु सिंह,इसी प्रकार चिरईगांव ,चोलापुर मे विषय बस्तु विशेषज्ञ डा.शिशुपाल सिंह मास्टर ट्रेनर के रूप में सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सम्बंधित विकास खण्ड के सर्वेयर (ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक) उपस्थित रहे।