नॉर्थम्पटन। भारतीय टी20 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि कोरोना महामारी और चोटों से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई है। हरमनप्रीत को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। हरमनप्रीत पिछले काफी समय से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। हरमनप्रीत ने कहा कि मैं ऐसी खिलाड़ी हूं जिसे रोज अभ्यास करना अच्छा लगता है पर कोविड-19 नियमों के कारण यह संभव नहीं हो पाया है। एक अच्छी पारी से ही मैं अपना फार्म हासिल कर लूंगी।हरमनप्रीत मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाई थी और इसके तुरंत बाद वह कोविड-19 से संक्रमित भी हुई थीं। इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट में हरमनप्रीत दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पायी थी। जबकि इसके बाद तीन एक दिवसीय मैच में उन्होंने एक, 19 और 16 रन की पारियां खेली। हरमनप्रीत ने कहा कि पांच पारियों के बाद मैं समझ गई हूं कि कहां और कैसे सुधार करना है। निश्चित तौर पर टी20 में आपको मेरी तरफ से अलग नजरिया दिखेगा।