बांदा। दो सदस्यों वाली केंद्र सरकार की एक टीम ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दो दिवसीय निरीक्षण के पहले दिन टीम ने निरीक्षण के दौरान बारीकी से रजिस्टर खंगाले। आपरेशन थिएटर के उपकरणों के रखरखाव के संबंध में पूछतांछ की। वार्डों में भर्ती प्रसूताओं से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बताया कि यदि अस्पताल को कम से कम 70 फीसद अंक मिलते हैं तो अस्पताल और यहां के मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।शासन की मंशा है कि महिला अस्पताल में महिला मरीजों के साथ प्रसूताओं को बेहतर उपचार मुहैया करवाया जा सके। इसके लिये अस्पताल की खामियों का पता लगाने और समीक्षा कर उनमें सुधार करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को दो सदस्यों वाली केंद्र सरकार की टीम ने जिला महिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। दो दिनों तक चलने वाले इस निरीक्षण के पहले दिन यहां पहुंची टीम ने सबसे पहले अस्पताल के रिकार्ड रूम में जाकर रजिस्टरों को बारीकी से खंगाला और खामियां खोज निकालने का प्रयास किया। टीम की सदस्य डॉ.विमला सोनीपत हरियाणा और डॉ.संजीव पटना ने बताया कि सरकार की ओर से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। टीम सदस्यों ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का भी गहनता से निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर में घुसकर देखा कि यहां जिन उपकरणों से ऑपरेशन किया जाता है उनका रखरखाव कैसे किया जाता है। इस दौरान टीम सदस्यों ने उपकरणों के रखरखाव के संबंध में संबंधितों से पूछताछ भी की। इसके बाद महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं से भी अस्पताल की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार के लिये एक प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके तहत वह निरीक्षण के लिये यहां आये हैं। इस निरीक्षण में अस्पताल की तमाम सारी व्यवस्थाओं के साथ सफाई व्यवस्था और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर अंक प्रदान किये जाते हैं। साथ ही एनएचएसआरसी दिल्ली को रिपोर्ट भेजी जायेगी। यदि सौ में से कम से कम 70 फीसद अंक इस अस्पताल को भी मिलते हैं तो प्रोजेक्ट के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदत्त वह सारी सुविधाएं इस अस्पताल के मरीजों को भी मिलने लग जायेंगी। इस योजना के तहत विशेष धनराशि अस्पताल को प्रदान की जाती है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ.सुनीता सिंह, अस्पताल मैनेजर प्रमोद सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post