देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा में फर्मो द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फर्मो के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे आगामी एक सप्ताह में कार्यो की गति बढाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्व कार्रवाई करने हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा।समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि०द्वारा आंवटित 365 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 352 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 245 नग, शिरोपरि जलाशय 303 नग का कार्य प्रगति पर है एवं 2482 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 135150 नग एफएचटीसी कर दिये गये हैं। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 217 आवंटित परियोजनाओं के सापेक्ष 202 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 125 नग, शिरोपरि जलाशय 138 नग का कार्य प्रगति पर है एवं 1395 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 63527 नग एफएचटीसी कर दिये गये हैं। मे0 रित्विक कोया द्वारा आंवटित 160 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 148 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 29 नग शिरोपरि जलाशय 120 नग का कार्य प्रगति पर है, 467 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 16916 नग एफएचटीसी कर दिये गये हैं। मे० यूनिवर्सल प्रोजेक्ट लि० द्वारा आंवटित 78 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 13 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 01 नग व पाइप लाइन 24 कि०मी० ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 1050 नग एफएचटीसी कर दिये गये हैं। आंवटित कुल 74 नग परियोजनाओं का एसएलएसएससी पूर्ण कराते हुए 53 नग परियोजनाओं का ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट पूर्ण करा लिया गया है। कवर एग्रीमेन्ट कराना शेष है।मुख्य विकास अधिकारी ने फर्मों को निर्देशित किया कि समस्त एसएलएसएससी से स्वीकृत डीपीआर का कवर एग्रीमेंट कराना एवं जितनी योजनाओं के कवर एग्रीमेंट पूर्ण हो चुके हैं, उन समस्त योजनाओं पर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित चारों फर्मों के प्रतिनिधियों को कार्य स्थलों पर भूमि विवाद व अन्य कारणों से कार्य प्रारम्भ न होने के कारण कार्य स्थल पर विवाद निपटाने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया से सम्पर्क स्थापित कर भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए उक्त स्थलों पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें एवं उपरोक्तानुसार दर्शायी गयी प्रगति के सापेक्ष वास्तविक स्थलीय कार्यों की प्रगति में भिन्नता पाये जाने एवं निम्न गुणवता की सामग्री कार्य स्थल पर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टी०पी०आई०, जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियन्ताओं को नोटिस जारी करने एवं फर्म पर पेनाल्टी अधिरोपित करते हुए नोटिस जारी करने हेतु निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि मे० एल०सी०, मे० गायत्री लि० एवं मे० रित्विक – कोया को क्रमशः 5 कि०मी० पाइप लाइन बिछाने एवं 5000 नग एफएचटीसी प्रतिदिन करना अनिवार्य है एवं शिरोपरि जलाशय एवं पम्प हाऊस की प्रगति अत्यन्त धीमी होने व मे० यूनिवर्सल प्रो०लि० द्वारा कवर एग्रीमेन्ट तैयार न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए युद्धस्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं पर वर्षा ऋतु को देखते हुए योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी सड़क का रिइंस्टेटमेन्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्य हेतु योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयी समस्त सड़कों को अतिशीघ्र पुनरोद्धार कराना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post