जापान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी टीम : फुल्टन

चेन्नई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा है कि चैम्पिंयस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि टीम शुक्रवार को जापान के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम ने इससे पहले अपने अंतिम राउंड लीग मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम ने चार जीत और एक ड्रॉ के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोच ने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी तरह से संयोजित खेल दिखाया। हमने चौथे क्वार्टर में कुछ अवसर जरूर गंवाए पर हमने कुल मिलाकर अच्छा किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक क्वार्टर में हमने अच्छी निरतंरता दिखायी ये हमने जापान के खिलाफ राउंड रोबिन चरण के चार अगस्त के मैच में भी दिखायी थी। फुल्टन ने जापान के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले कहा, ‘हमने जापान के खिलाफ पिछले मैच में प्रत्येक क्वार्टर में सर्कल के अंदर काफी ज्यादा बार हमले किये। अब यह निरंतरता आगे भी बनी रहेगी।