100 बोतल नेपाली शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

बहराइच। एसएसबी व थाना रूपईडीहा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 100 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चैकी नीविया के कार्यक्षेत्र में एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त गश्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर दूर भारतीय सीमा में एक अनजान व्यक्ति को सर पर पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी को सिर पर लादे नेपाल से भारतीय सीमा में आते हुए दिखाई दिया। गश्ती दल ने संदेह के आधार पर उसे रुकने के लिए कहा परंतु वह घबराकर पुनः नेपाल सीमा की तरफ भागने लगा। तभी गश्ती दल ने उसे घेर कर स्तंभ संख्या 650/16 से 200 मीटर अंदर भारतीय सीमा में धर दबोचा। जिसके पास से 100 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। पूछ-ताछ के दौरान उसकी पहचान धर्मराज पुत्र बदलू सोनकर निवासी ग्राम बसभारिया थाना- रूपैडीहा के रूप में की गई। अभियुक्त ने बताया कि वह शराब को भारत में बेचकर मुनाफा कमाने व अपना जीवन यापन करने के लिए तस्करी को अंजाम दे रहा था। तत्पश्चात सभी आवश्यक औपचारिकतायें विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अभियुक्त एवं जब्त किए गये सामान को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना रूपईडीहा पुलिस के सुपुर्द किया गया।