राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई

सिद्धार्थनगर। मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए फिलहाल उनकी सजा पर रोक लगा दी है। यह खबर सुनकर डुमरियागंज कांग्रेसियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया। डुमरियागंज तहसील रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सच्चिदानन्द पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश के संविधान लोकतंत्र व आम जनता को राहत देने वाला यह फैसला है। इस निर्णय से यह साबित हो रहा है कि सच्चाई की हमेशा विजय होती है। उन्होंने कहा कि राहत मिलने के बाद सांसद सदस्यता को पुन:बहाल हो जाने के बाद एक बार फिर जनता के दुख दर्ज की लड़ाई अपने बेबाक अंदाज में राहुल गांधी देश की सरकार से हक दिलाने के लिए सवाल करेंगे। यह निर्णय नफरत की राजनीत करने वाले लोगों को प्रास्त कर दिया है। इस दौरान मोहम्मद हमजा, राम उजागिर, काजी इजहारूल हक, फैजान अहमद, अब्दुल सलाम, राम निवास पांडेय, धर्मेद्र पांडेय, मनोज गौतम, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।