खड़गे-प्रियंका ने फैसले को बताया सत्य की जीत

नयी दिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई नेतओं ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया।श्री खड़गे ने ट्वीट किया “सत्य की ही जीत होती है। हम श्री गांधी को राहत देने वाले माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय मिल गया है। इस न्याय से लोकतंत्र की जीत हुई है और इससे संविधान को बचा लिया गया है। इस फेसले से श्री गांधी के खिलाफ भाजपा की साजिश का खुलासा हुआ है। उसके लिए विपक्षी नेताओं को दुर्भावनापूर्ण तरीके निशाना बनाना बंद करने का समय आ गया है। समय आ गया है कि वे लोगों के जनादेश का सम्मान करें और देश को सुशासन दें जिस पर वे अपने 10 साल के कार्यकाल में बुरी तरह विफल रहे हैं।”श्रीमती वाड्रा ने कहा “भगवान बुद्ध ने कहा तीन चीजों, सूरज, चंद्रमा, सत्य, को छिपाया नहीं जा सकता। माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते।”पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा “हम श्री गांधी को राहत देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय की जीत हुई है। यह श्री गांधी के दृढ़ विश्वास की भी जीत है। कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती।”कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य और न्याय की पुष्टि करने वाला है।भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद श्री गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने से इनकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया। यह भाजपा और उनके गुलामों के लिए एक सबक है, आप भले ही सबसे घटिया हरकत कर सकते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम एक सरकार और एक पार्टी के रूप में आपकी विफ़लताओं को सामने लाना और उन्हें उजागर करना जारी रखेंगे। हम अपने संवैधानिक आदर्शों को कायम रखेंगे और अपनी संस्थाओं में विश्वास बनाए रखेंगे जिन्हें आप पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं।”