आरसीबी के नये कोच बने फ्लावर

बैंगलोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने संजय बांगर की जगह पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर को अपना नया मुख्य कोच बनाया है। गत दो वर्षों में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम करने के बाद फ्लावर को आईपीएल में बेंगलुरु की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। फ्लावर सुपर जायंट्स में तब शामिल हुए थे जब फ्रेंचाइजी 2022 में अपनी शुरुआत कर रही थी। उन्होंने मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर काम किया और उन्हें पहले दो सत्र में प्लेऑफ़ में पहुंचाया। वहीं जुलाई की शुरुआत में फ्लावर से अलग होने के बाद सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच बनाया था। इस बीच, आरसीबी ने कहा है कि वह माइक हेसन और संजय बांगर से अलग हो गये हैं। हेसन को साल 2019 में आरसीबी टीम प्रबंधन का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था। हेसन के रहते टीम तीन प्लेऑफ़ में फाइनल तक पहुंची थी। आरसीबी आईपीएल 2023 में शीर्ष 4 स्थान पर पहुंचने में भी सफल नहीं रही। आरसीबी ने एक बयान में कहा कि फ्लावर का आरसीबी पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं।आरसीबी ने यह भी कहा कि दुनिया भर में आईपीएल और टी20 टीमों को कोचिंग देने और पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में अपनी टीमों को खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव चैंपियनशिप जीतने वाली मानसिकता विकसित करने और आरसीबी के प्ले बोल्ड दर्शन जैसे नारे को आगे ले जाने में मदद करेगा।