तमीन ने बांग्लादेश एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ी, एशिया कप भी नहीं खेलेंगे

ढ़ाका। बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान छोड़ दी है। तमीम ने कहा कि उन्होंने चोटिल होने के कारण ये फैसला किया है। साथ ही कहा कि अब वह पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे। इस बल्लेबाज ने हाल ही में संन्यास की घोषणा से पलटते हुए वापसी की थी। वहीं अब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद अचानक ही खेल को अलविदा कह दिया था। इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि वह एकदिवसीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।तमीम ने कहा, मैंने हमेशा पहले टीम के बारे में सोचा है। टीम की भलाई के लिए ही मेरा मानना है कि मुझे कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और एक खिलाड़ी के रूप में ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके साथ ही जब भी अवसर मिले अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने अपने फैसले के बारे में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी जानकारी दे दी थी और उन्होंने इसे मान भी लिया है। तमीम ने जुलाई में घरेलू सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था पर एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री के अनुरोध पर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था।अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में अपनी टीम की बार के बाद तमीम भावुक हो गये थे। वहीं बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने तमीम के फिट नहीं होने के बाद भी खेलने के लिए आलोचना की थी। वहीं हसीना ने अगले दिन तमीम और नजमुल को अपने आवास पर आमंत्रित किया, जिसके बाद इस क्रिकेटर को संन्यास से वापसी करनी पड़ी।