प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटक मंत्र का मंचन

पीडीडीयू नगर।नगर की प्रसिद्ध नाट्य संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के द्वारा स्थानीय शनि मंदिर पर मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी मंत्र के नाट्य रूपांतरण का नुक्कड़ नाटक मंचन हुआ जिसका शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ आनंद श्रीवास्तव के के द्वारा नारियल तोड़कर हुआ इस आयोजन की अध्यक्षता डॉ राजकुमार गुप्ता ने किया।डॉ श्रीवास्तवजी ने मंत्र की कहानी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक गांव के मरीज के बच्चे की हालत खराब होने पर शहर के डॉक्टर द्वारा इलाज न किए जाने के बावजूद जब डॉक्टर के बच्चे को सांप काट लेता है तो अपने मनके उधेड़बुन के बाद भी अपने मंत्र की शक्ति है डॉ के बच्चे को मानवता के आधार पर बचा लेना यही इस कहानी का मूल मंत्र है।संस्था के अध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता ने कहा इस नाटक में जहां एक तरफ डॉ चड्ढा के अमानवीय स्वरुप दर्शाया गया है वहीं दूसरी ओर भगत काका के रूप में मानव जीवन के अमूल्य धरोहर मानवता के बारे में बड़े ही मार्मिक ढंग से बताया गया।इस कहानी का नाट्य रूपांतरण मोतीलाल गुप्ता व नाटक का निर्देशन विजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, नाटक में अभिनय करने वालों में सर्वश्री देवेश कुमार महाराज, प्रमोद अग्रहरि,विजय कुमार गुप्ता अनवर सादात, रवि शंकर, गुड्डू विश्वकर्मा, राजु एक्टर,रेशमा खान शामिल रहे।