बोल्ट की अमेरिकी एमएलसी लीग में घातक गेंदबाजी से फाइनल में पहुंची एमआई

डलास। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह पर अमेरिका में जारी नई टी20 लीग एमएलसी में खेल रहे हैं। बोल्ट ने यहां घातक गेंदबाजी करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की ओर से कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसी कारण एमआई की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बोल्ट ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस, मिचेल सेंटनर, डेवॉन कॉन्वे और केल्विन सैवेज जैसे बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा। उनकी अच्छी गेंदबाजी के कारण एमआई की टीम फाइनल में पहुंच गयी है। बोल्ट ने लगातार तीसरे मैच में चार विकेट लिए हैं। इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडल के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। तब उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसौन और मार्को जानसेन के विकेट लिए थे। पहले ग्रुप दौर के अंतिम मुकाबले में भी उन्होंने सिएटल ऑर्कास के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।मेजर लीग क्रिकेट में बोल्ट ने अभी तक 7 मैच खेलते हुए 19 विकेट हैं। वह अब तक लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उनके बाद कैमरून गैनन के सबसे ज्यादा 11 विकेट हैं। बोल्ट के इस प्रदर्शन से विश्वकप में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। बोल्ट ने पहले ही कहा था कि भले ही उन्होंने केन्द्रीय अनुबंध नहीं किया है पर वह एकदिवसीय विश्वकप खेलना चाहेंगे। ऐसे में क्रिकेट न्यूजीलैंड उन्हें अवसर दे सकती है। इसका कारण है कि पावरप्ले के ओवर में बोल्ट काफी खतरनाक होते हैं। 2019 विश्व कप में बोल्ट ने 10 मैचों में 17 विकेट लिए थे।