अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रशारण छात्रों ने देखा

कौशाम्बी। उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरा मंझनपुर में शनिवार को कक्षा 1 से 8 में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के अवसर पर  प्रधानमंत्री  के उद्बोधन एवम कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बच्चों एवम हितधारकों को दिखाने हेतु स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रसारण से पूर्व कार्यक्रम में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर शिक्षकों द्वारा चर्चा की गई।कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालन हेतु सहायक अध्यापक राकेश कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किए ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक  विनोद कुमार श्रीवास्तव जी ने निपुण भारत कार्यक्रम ऐप्स के प्रयोग और छात्र उपस्थिति पर सभी कक्षा अध्यापकों को निरंतर शत प्रतिशत हेतु प्रयत्नशील रहने को कहा तथा बच्चों और अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों की उपस्थिति और शिक्षक का प्रयास ही निपुण भारत कार्यक्रम को सफल बनाएगा।इसलिए अभिभावक बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिदिन विद्यालय भेजें।