यौमे आशूरा का निकला जुलूस , ताजिए दफन

जौनपुर।शनिवार को नगर में यौमे आशूरा को ताजिए का जुलूस खेतासराय में निकाला गया । देर शाम तकिया स्थित करबला में ताजिए दफन हुए ।दोपहर मे नगर एवम आसपास के 18 ताजिया चैको से अलग समूह में ताजिया का जुलूस निकाला गया । सभी ताजियादार अपने अपने ताजिए के साथ फातमान गेट पर एकत्रित हुए । यहां ताजियादारों ने फातेहा पढ़ा । फिर यहां से सामुहिक रूप से सभी ताजिए जुलूस के रूप में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर तकिया स्थित इमामबाड़े मे दफन होने के लिऐ निकले । जुलूस में ताजिया दार ढोल ताशा बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस में शमिल अखाड़ों ने लाठी खेल कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम खां,परवेज अंसारी, आजम अशर्फी , तबरेज, महमूद खां, जुबैर अहमद इदरीसी,इलियास मोनू, सलीम अहमद सब्बू, इकराम खान , एजाज सलमानीश् मो0 साकिब आदि मौजुद रहे । देर शाम ताजिए करबला में दफन हुए । प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव जुलूस के समय पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे ।