तमन्ना संस्थान में छह दिवसीय कॉन्टैक्ट लेंस प्रशिक्षण प्रारम्भ

प्रयागराज।तमन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेस द्वारा ऑप्टोमेट्री के छात्र छात्राओं के लिए 11 वां कांटेक्ट लेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम राहवेद परिसर स्थित गोगा मेमोरियल प्रेक्षागृह में प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जाने माने नेत्र सर्जन डॉ कँवल जीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एम्स नई दिल्ली से पधारे डॉ संजय मिश्रा रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रशासक डॉ एल डी पी सिंह ने किया।ऑप्टोमेट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ पंकज चौबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ सिंह ने ऑप्टोमेट्री को नेत्र रोग विभाग की रीढ़ बताया और छात्रों का आह्वान किया कि वे डिप्लोमा कोर्स के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखें और किसी न किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करें।डॉ संजय मिश्रा ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग की प्रवक्ता डॉ श्वेता राय ने किया।कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक कुमार शुक्ल ने छात्र छात्राओं का अभिनंदन करते हुए आये हुए अथितियों के प्रति आभार ज्ञापन किया।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जुलाई से 03 अगस्त 2023 तक चलेगा जिसमें गुड़गांव,पुणे तथा नयी दिल्ली के प्रशिक्षण विशेषज्ञ छात्र छात्राओं को कॉन्टैक्ट लेंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।।