पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं बाबूजी कल्याण सिंह सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के प्रस्तावो को जिलाधिकारी ने दी मंजूरी

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं बाबूजी कल्याण सिंह सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान परियोजना प्रभारी यूपीनेडा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में कुल 139 लाइट लगनी है,जिनका चयन माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाना है। इसके अलावा बाबूजी कल्याण सिंह सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में 20 ग्रामों का चयन किया जाना है, जिसमें 10 स्ट्रीट लाइट प्रति ग्राम की दर से 200 स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जानी है। ग्रामों का प्रस्ताव माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हो चुका है। जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए योजना के तहत संचालित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश परियोजना प्रभारी को दिए। उन्होंने प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगने का संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान परियोजना प्रभारी यूपीनेडा ने बताया कि कुसुम योजना के तहत अब तक छह विकास खंडों से 15 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने कुसुम योजना के तहत विद्युत से संचालित सिंचाई पंप पर सोलर पावर प्लांट लगने हेतु समस्त विकास खंडों से यथाशीघ्र प्रस्ताव प्राप्त करते हुए मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिससे इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारंभ की जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी एवं परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, मऊ उपस्थित रहे।