भारी गहमा गहमी के बीच २३ ब्लॉकों में किया गया नामांकन

प्रयागराज। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को २३ विकास खंड कार्यालयों में नामांकन दिन में ११ बजे से शुरू हो गया था जो तीन बजे समाप्त हो गया। प्रयागराज के सभी २३ ब्लॉक में नामांकन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हर ब्लाक में पुलिस-पीएसी तैनात है। आज ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और अगले दिन नाम वापसी का मौका मिलेगा। फिर १० जुलाई को सुबह ११ से तीन बजे तक मतदान होगा और शाम को परिणाम आ जाएगा। १२ बजे तक होलागढ़ ब्लाक में भाजपा समर्थित राम फकीरे तो कोरांव ब्लॉक में परमानंद कोल ने नामांकन किया। उधर, बहादुरपुर ब्लाक में अरुणेंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया है। उधर, कौंधियारा ब्लाक में प्रस्ताव और अनुमोदक के अभाव में बीजेपी के प्रत्याशी सोनकर पटेल का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। प्रतापपुर ब्लॉक में बीजेपी से शैलेश यादव और सपा से राधा देवी ने नामांकन किया। ब्लाक मांडा में सपा की ज्योति पांडेय और भाजपा की प्रगति सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पर्चा दाखिल किया।नामांकन के लिए सभी विकास खंड कार्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। एसडीओ और सीओ की निगरानी में ११ बजे शुरू नामांकन अपराह्न तीन बजे तक हुआ। इसके लिए सभी ब्लाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। नामांकन स्थल पर बैरीकेडिंग की गई है। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। बुधवार को सभी ब्लाकों में नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। शाम तक कुल २११ पर्चे बिके। यह पर्चे ९४ प्रत्याशियों ने खरीदे हैं। इसमें सबसे अधिक सात-सात पर्चे बहरिया और हंडिया में खरीदे गए। वहीं सबसे कम दो-दो पर्चे धनूपुर, मांडा और जसरा में खरीदे गए। एक प्रत्याशी अधिकतर चार सेट पर्चे खरीद सकता हैं। लेकिन इसमें अधिकतर ने दो सेट या इससे अधिक पर्चे खरीदे हैं। पर्चे खरीदने के साथ ही प्रत्याशियों ने अन्य जरूरी दस्तावेज भी बनवाएं।आज दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन के बाद पर्चे की जांच शुरू हो गई। अगले दिन नाम वापसी हो सकेगी। इस बार चुनाव में प्रचार के लिए समय नहीं है। इसलिए सभी दावेदार अपने समर्थकों के संपर्क में है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विकास खंड कार्यालय परिसर में मतदान कराया जाएगा और वहीं पर अपराह्न तीन बजे के बाद मतों की गणना शुरू हो जाएगी। शाम तक इसके परिणाम आ जाएंगे।