नरैनी। परिवहन विभाग प्रमुख स्थलों पर बस स्टैंड बनाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक और विधायक ने नरैनी व कालिंजर में स्थलीय निरीक्षण किया है। विधायक ओममणी वर्मा ने कस्बा नरैनी और ऐतिहासिक एवं पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कालिंजर कस्बा में जाम की समस्या के निस्तारण और यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल के साथ स्थलीय निरीक्षण करवाया।विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के लिए लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा नरैनी और कालिंजर में बस स्टैंड की मांग की जा रही थी, क्योंकि मुख्य मार्गों में सवारियां उतारने और चढ़ाने में जाम की स्थितियां उत्पन्न होती थी। साथ ही यात्रियों के बैठने और जलपान व सुरक्षा आदि की समस्याएं भी बनी रहती थीं। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि नियत स्थानों पर आवश्यकतानुसार निरीक्षण व माप की गई है। रिपोर्ट तैयार कर परिवहन मुख्यालय भेजी जायेगी। बताया कि मुख्यमंत्री सूबे के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए कालिंजर बस स्टैंड विभिन्न सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा, ताकि वहां प्रतिवर्ष पहुंचने वाले लाखों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इस मौके पर क्षेत्रीय उप प्रबंधक बांदा डिपो लक्ष्मण सिंह, हल्का लेखपाल नरैनी लालमन सिंह, ग्राम प्रधान तरहटी कालिंजर दयाराम सोनकर, ग्राम प्रधान कटरा कालिंजर राजू श्रीवास, हल्का लेखपाल कालिंजर अब्दुल मजीद सहित भाजपा के कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post