बांदा। मोबाइल वाणी द्वारा नरैनी निरीक्षण भवन के सामने बैठक आयोजित की गई। जिला समन्वयक सैय्यद इमरान ने विस्तार पूर्वक संस्था और उसके अंतर्गत चलने वाली मोबाइल वाणी के बारे में जानकारी दी। बताया कि मोबाइल वाणी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक रिपोर्टर तैयार किए जाएं ताकि वह आसानी से अपनी और सामुदायिक समस्याओं को लोगों के सामने रख सकें।उन्होंने कहा कि इसके लिए बांदा मोबाइल वाणी का 8929300715 नंबर जारी किया गया है। यह नंबर टोल फ्री है। इसमें मिस कॉल देकर अपनी बात कहें भी और दूसरों की कही बातों को भी सुनें। बताया कि लोगों को अपने अधिकार को पहचानना होगा और इन्हीं सारी जानकारियों को देने के लिए बांदा मोबाइल वाणी का एक प्लेटफार्म बनाया गया है ताकि लोग अपनी बात न केवल मोबाइल वाणी के प्लेटफार्म पर दूसरों तक पहुंचा सके बल्कि वह सरकार की योजनाओं की जानकारी भी ले सकें और उससे लाभान्वित होकर अपने जीवन शैली को कुछ बेहतर कर सकें। वालिंटियर नरेंद्र तिवारी ने कहा कि खबरों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है। युवा, किशोरियां, महिलाएं, बुजुर्ग, किसान, छात्र इत्यादि अपने विषय पर जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर किसान नेता श्रवण कुमार शर्मा, जयप्रकाश, दिनेश दुबे, केशव प्रसाद, मनधीर, प्रियांशु सोनी, उत्तम, ओमप्रकाश पांडेय, पलक दुबे, अन्नू सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post