डायट में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ

प्रयागराज।विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज के निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। प्राचार्य द्वारा अशोक और इमली के पौधे लगाए गए तथा डायट प्राचार्य ने बताया कि पौधा लगाने के साथ इसको जीवित रखना बहुत आवश्यक है तथा जो भी प्रवक्ता या प्रशिक्षु पौधा लगाएं उस पौधा को जीवित रखने का कार्य तब तक करे जब तक पौधा पूरी तरह सुरक्षित नही हो जाता। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डी०एल०एड० बैच 2021 तथा 2022 के प्रशिक्षुओं ने डायट प्रयागराज कैम्पस में खाली स्थानों को चिन्हित करके उन जगहों पर गड्ढे खोदकर अशोक, गुलमोहर आम, अमरूद, जामुन, शीशम तथा सदाबहार वृक्ष के अंतर्गत आने वाले पौधे लगाएं। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ.अब्दुल मोहयी, डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय, वीरभद्र प्रताप सिंह, कुलभूषण मौर्य, अखिलेश सिंह तथा कार्यालय से विनीत तिवारी मौजूद रहें। वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग छात्राध्यापक श्रवण कुमार यादव, विपिन कुमार कुशवाहा 2021, प्रदीप यादव, सचिन यादव, सुशांत यादव, अजीत यादव, आशीष यादव किए।