देवरिया।नगर विकास विभाग के विशेष सचिव द्वय सत्य प्रकाश पटेल एवं डॉ राजेंद्र पैंसिया ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त नगर निकायों में संचालित विभागीय योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की। विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि नगर निकाय बढ़ते शहरीकरण एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास परियोजनाएं क्रियान्वित करे। सभी अधिशासी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और शासन द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराये। विशेष सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, सड़क, सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट, बाजार में जन सुविधाएं, चौराहों का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य किए जा सकते हैं। इन सभी कार्यों के दृष्टिगत नवसृजित नगर निकायों में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप एक विजन डॉक्युमेंट तैयार करें। उन्होंने कहा कि कार्यों की वर्कमैनशिप पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पथरदेवा, मदनपुर, हेतिमपुर, तरकुलवा, बैतालपुर एवं भलुअनी नगर पंचायत में योजनांतर्गत आवंटित धनराशि खर्च न कर पाने पर असंतोष व्यक्त किया।विशेष सचिव डॉ राजेंद्र पैंसिया ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित कान्हा गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप गोवंश संरक्षित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त नगर निकाय समय-समय पर अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्र के निराश्रित गोवंशों को कान्हा गौशाला लाया जाए। उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप पत्रावलियां तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ईओ रोहित सिंह सहित समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post