देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में 30 जुलाई को अपराह्न 03 बजे से ब्लॉक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत- कोइलसवा में तथा सायं 05 बजे से इसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोइरीपट्टी में चौपाल कार्यक्रम आयोजित है। सीडीओ ने बताया है कि 29 जुलाई को उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले चौपाल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण स्थगित कर चौपाल कार्यक्रम की तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी देवरिया एवं खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा को चौपाल कार्यक्रम में अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन जनसामान्य के लिये किये जाने हेतु स्टाल लगाये जाने एवं अपने-अपने योजनाओं से संबंधित जनसामान्य को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही समस्त संबधित की उपस्थिति ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दिये जाने एवं लिखित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि आयोजित होने वाले चौपाल में जन आरोग्य मेलों का आयोजन,आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि की व्यवस्था, सभी प्रकार के ऋण वितरण की व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था, कृषि फसल बीमा के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दिये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना / मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा जनसामान्य को उपलब्ध कराए जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन, गाँव की सफाई की पर्याप्त व्यवस्था, विधवा पेंशन/ वृद्धावस्था पेंशन/दिव्यांग पेंशन के कैम्प, खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिये जाने की व्यवस्था, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण, कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post