प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में भारत के जी 20 अध्यक्षता के दौरान जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के निदेशकों, आचार्यों, सह आचार्यों, सहायक आचार्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सरस्वती परिसर एवं परिसर के बाहर सफाई का कार्य किया गया। परिसर में कई स्थानों पर डस्टबिन रखे गए तथा विश्वविद्यालय के सफाई कर्मियों को स्वच्छता अभियान के प्रतीक स्वरूप टी-शर्ट एवं झाड़ू वितरित की गई। सफाई अभियान का नेतृत्व कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अजेन्द्र मलिक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के संबंध में भी जागरूकता फैलाई गई। स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी डॉ मीरा पाल ने कहा कि हेपेटाइटिस लिवर की बीमारी है तथा इसकी विभिन्न अवस्थाऐं होती है। सामान्यतया ‘हेपेटाइटिस ए दूषित जल एवं दूषित भोज्य पदार्थो से होता है और सामान्य उपचार से ठीक भी हो जाता है परन्तु हेपेटाइटिस के अन्य गम्भीर रूप जैसे कि हेपेटाइटिस बी सी डी होते हैं जो कि वायरस के संक्रमण से होता है एवं अत्यंत गंभीर स्थिति उत्पन्न करते हैं। अतः रोगों से बचाव एवं स्वस्थ जीवन यापन के लिये अपने आस-पास के जल, भोज्य पदार्थो एवं वातावरण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्त, प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर ए के मलिक सहित लगभग 90 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post