प्रयागराज से वाराणसी तक एक लेन कॉवरियों/श्रद्धालुओं के लिये आरक्षित किया गया

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल ने बताया कि श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद प्रयागराज से वाराणसी तक एक लेन कॉवरियों/श्रद्धालुओं के लिये आरक्षित किया गया है तथा काँवरियों के दृष्टिकोण से उक्त मार्ग पर समस्त कटों को बेरिकेटिंग के माध्यम से बन्द किया गया है, जिस कारण एक ही लेन से समस्त प्रकार के वाहनों का संचालन होता है।उन्होंने बताया कि एक लेन से वाहनों का संचालन होने के कारण नो इण्ट्री खुलने पर वाराणसी नगर क्षेत्र के मार्गों पर प्रायः यातायात का दबाव अधिक हो जाता है। इस संबंध में उक्त मार्ग पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं संबंधित सर्किल प्रभारी को निर्देशित किया गया है अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सतर्क दृष्टि रखी जाय।