मारपीट करने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई के साथ मेरे ऊपर दर्ज फर्जी केस वापस हो

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज कस्बे के एक रेस्टोरेंट में हुई मारपीट के मामले में अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने भाई व साथियों के साथ उन्हें अकारण पीटा और बाद में पुलिस पर दबाव डाल कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया। अधिवक्ता ने शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए नगर विकास मंत्री व जिला प्रभारी एके शर्मा को ज्ञापन सौंप कर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने व उनके ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस कराने की मांग की है।अधिवक्ता राजीव कुमार अग्रहरि ने नगर विकास मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह डुमरियागंज न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। पूर्व में नगर पंचायत डुमरियागंज में नामित सभासद रह चुके हैं। 21 जुलाई की रात नशे की हालत में भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा अपने भाई सौरभ मिश्रा व साथियों के साथ में बिना किसी विवाद के आकारण एक रेस्टोरेंट में आकर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला किया और मारा पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैंद है। मारने पीटने के बाद थाने में पहले पहुंचकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहा। पुलिस को जब लगा की उनका प्रार्थना पत्र फर्जी है तो अपने भाई और साथियों के साथ में थाने में तांडव मचाने लगे। मुझे रात भर थाने में बिठाए रखा गया। उलटे ही मेरे भी ऊपर गंभीर धाराओं 307, 392, 323, 147 में मुकदमा लिख दिया गया। भजयुमो जिलाध्यक्ष पूर्व भी घटनाएं कर चुके हैं। अब आए दिन मुझे धमकी किसी न किसी माध्यम से दे रहा है। अधिवक्ता ने अपने  ऊपर दर्ज फर्जी केस वापसी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।