सीएमओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिली महिला डॉक्टर ,नोटिस

सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरूवार को सीएमओ डॉ बीके अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल पर गैर हाजिर मिली महिला डॉक्टर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा।  अभिलेखों का भी अवलोकन भी किया। कमियों के सुधार करने के लिए जिम्मेदारों को हिदायत भी दी।दोपहर बाद सीएचसी के निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने सबसे अस्पताल कर्मियों के उपस्थिति पंजिका अवलोकन किया। इस दौरान महिला डॉक्टर रेनू गौर गैरहाजिर मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने संबंधित को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का अधीक्षक डॉ संदीप द्विवेदी को निर्देश दिया। अस्पताल की बिल्डिंग आदि को देखने के साथ अभिलेखों का भी अवलोकन किया। बीपीएम कक्ष का भी मुआयना किया और कार्य को व्यवस्थित ढंग से करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपने बकाए प्रोत्साहन राशि को लेकर आशा बहुओं ने सीएमओ से अपना दर्द बयां किया। सीएमओ ने अधीक्षक से जल्द आशा बहुओं की बकाए प्रोत्साहन राशि देने को कहा। इस मौके डॉ बीके सिंह, डॉ अखिलेश यादव, डॉ संतोष कुमार राय आदि मौजूद रहे।