जरवल, बहराइच। आठवीं मोहर्रम का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी निकाला गया। जो लगभग डेढ़ सौ वर्षों से शिया समुदाय के लोगों द्वारा निकाला जाता है। परंपरागत तरीके से इस वर्ष भी आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। हजरत अब्बास की याद में आठवीं मोहर्रम का जुलूस शिया समुदाय के द्वारा निकाला गया। अंजुमन हुसैनिया असगरिया की निगरानी में इमाम बारगाह इकबाल जरवली से बरामद हुआ। अपने कदीमी रास्ते होते हुए बड़े इमामबारगाह जरवल बाजार पहुंचकर बाद जुलूस सराय होते हुए कटरा स्थित दादा मियां की मजार के पास पहुंचकर नोहा ख्वानी,सीना जनी किया। जिसके बाद अंजुमन आजा खाने दुल्ले मियां के यहां होता हुआ जाकिर मंजिल पहुंचा। जहां शबीहे जुलजुना इमाम हुसैन बरामद व जुलूस करबला पहुंचा। अंजुमन सिक्का-ए हरम ने आलम फतेह पूरा निकाला और जायरीनो जियारत किया। पूरी रात जुलूस का सिलसिला चलता रहा। सुबह जाफर मेहंदी के अजाखाने में पहुंचकर जुलूस का समापन किया गया। आठवी मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई। आठवीं मोहर्रम हजरत अब्बास की याद में अन्य लोगों द्वारा शबील लगाई गई। इसीक्रम मे अंजुमन अगरिया के सदर जावेद असगर एवं सेक्रेटरी बाकर हुसैन, शावेज काजमी, आमिल जरवली, जफर मेहंदी, हुसैन मोहशिन, शबी,मुरसल खान, समीर हुसैन, तफसीर मुन्ने, मुन्तजिर, शिबू, हैदर हुसैन, परवेज असगर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post