पर्यावरण संरक्षण हेतु नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन ने किया पौधरोपण

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज उत्तर मोहाल स्थित हनुमानजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता नपा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन द्वारा दर्जनों फलदार छायादार पौधरोपण करते हुए वहां मौजूद लोगों को प्रेरित किया की शुद्ध वातावरण के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने पौधरोपण के बाद उसके सुरक्षा के लिए लोहे का ट्री गार्ड भी लगवाये जाने का भरोसा दिलाया। पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी को संबोधित करते विजय कुमार जैन ने कहा कि यह पौधो से ही हमे शुद्ध आक्सीजन मिलता है। सभी सम्मानित जन से आग्रह किया है कि पौधे से पर्यावरण व जीवन के लिए अमृत के समान महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी लोग कम से कम पांच-पांच पौधरोपण अवश्य ही लगायें और उसका संरक्षण भी करें। जिससे हर व्यक्ति को शुद्ध हवा मिल सके। वृक्षारोपण से जिले में बारिश की समस्या भी आने वाले दिनों में दूर हो जायेगी। आज विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के दिन हम सभी संकल्पित हों कि हर घर पौधरोपण करें और उसका संरक्षण भी करें। जिससे कि वातावरण संतुलित हो सके और हम लोगों को पर्याप्त हवा पानी के साथ जल जीवन संतुलित हो जाए। इस मौके पर नरेंद्र झुनझुनवाला, श्रवण जायसवाल, नितेश, अमित केशरी, ऋतिक जैन, मनोज शामिल रहे।