शराब पीकर वाहन चलाने वालों नकेल, काटा चालान-प्रमोद

सोनभद्र। यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को बढ़ौली चैराह पर बिना सीट बेल्ट शराब, पीकर वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट के वाहनों की चेकिंग कर लगभग 110 वाहनों का ई-चालान किया गया। मौजूद लोगों को यातायात नियमों संबंधित किया गया जागरूक। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एसपी डॉ0यसवीर सिंह के आदेशानुसार यातायात सीओ संजीव कटियार के संरक्षण में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले के हर चट्टी चैराहों पर संबंधित यातायात पुलिस परिवहन व थाना पुलिस के सहयोग से अभियान के तहत शुक्रवार को बढ़ौली चैराहा पर 110 वाहनों का ई-चालान-करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले का भी चालान काटा गया। वहां मौजूद लोगों को प्रेरित किया गया कि शराब के नशे में वाहन चलाये तो दुर्घटना होगी। इसलिए हर हाल में नशीला पदार्थ का सेवन किये बगैर वाहन को चलायें। बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी तीन बैठाकर ना चलायें, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट आदि यातायात नियमों के उल्लंघन के विषय में बुकलेट वितरित कर लोगों को नसीहत दी गयी। इस मौके पर एएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी अरुणेंद्र सिंह, कौसर खान, योगेश यादव, कृष्णानंद गौतम, दिग्विजय, हिमांशु, जयप्रकाश भारती, संगम सिंह, संतोष मौर्य, स्वजीत यादव आदि मौजूद रहे।