जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शुक्रवार को सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम वर्तमान में वैश्वीकरण के परिदृश्य में है। तकनीकी और प्रौद्योगिकी में काफी बदलाव आए हैं जिसे लेकर हमें अपग्रेड रहने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला रोजगार की एक ऋतु के समान है जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण पर ही उनका चयन निर्धारित होता है। अगर वह 90ः अंक के बावजूद अपने विषय और कौशल को प्रस्तुत नहीं कर पाते तो उनका चयन संभव नहीं होता। किंतु अगर कोई विद्यार्थी 80ः अंक के साथ साथ अपने विषय को अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है तो उसका चयन हो जाता है। प्लेसमेंट के लिए बायजूस बैंगलोर, ड्यूरा टफ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड, तोसा इंटरनेशनल, ई.एल.वी. ड्राइव, टारमेड टेक्नोलॉजी, बटरफ्लाई लर्निंग कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा चयन प्रक्रिया की जा रही है स कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर ऋषिमुख जाधव, आशीष जोशी, अनूप सोलंकी, दिलशाद खान, पाल सेठी, डॉ यशवंत, मिस नितिका, प्रिया ककरन, शेखर आनंद विश्वविद्यालय आए स स्वागत भाषण और कंपनियों का परिचय सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मानस पांडेय ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post