मुख्य विकास अधिकारी ने फसल बीमा जागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहन को किया रवाना

मऊ।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। इस बार मऊ जनपद में खरीफ के मौसम में धान की फसल के लिए कृषक अंश ( प्रीमियम)1524 रु/ है तथा बीमित धनराशि 76,200 रू/ है। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी ऋणी कृषक बैंक के माध्यम से तथा गैर ऋणी कृषक जन सेवा केंद्र के माध्यम से 31 जुलाई तक अपनी धान की फसल का बीमा अवश्य करवाएं।इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मिथिलेश कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी सौरभ सिंह, जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी सुनील कुमार एवं फसल बीमा के सभी तहसील कोऑर्डिनेटर एवं कृषि विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।