जयपुर।राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरु किए गए ओलंपिक खेलों की चर्चा देश विदेश तक होने लगी है और इस बार आगामी पांच अगस्त से शुरु होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में करीब साढ़े अठावन लाख खिलाड़ी भाग ले रहे है जो दुनियां के सामने एक नई मिशाल कायम होगी।युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इन खेलों की चर्चा देश-विदेश तक है और इन खेलों का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारियां की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साथ कराया जा रहा है और इसमें लगभग साढ़े अठावन लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। इस भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार ने भरपूर संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे।उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जो दुनिया के सामने एक नई मिशाल पेश करेगा। श्री चांदना गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से खेल आयोजन से जुड़े राज्यभर के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस पूरे कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा फोकस युवाओं और खेल पर रहा है। उनकी सोच है कि प्रदेश के लोग खेलों से जुड़ें और खेल मैदान तक पहुंचे ताकि हम ‘फिट राजस्थान, हिट राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने के साथ प्रदेश में खेलों को लेकर उत्साही माहौल बना सकें। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशवासियों के स्वस्थ रहने के साथ ही युवा खेलों में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक पदक जीत सकेंगे।श्री चांदना ने कहा कि इन खेलों के पहले संस्करण का हम पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुके हैं, जिसकी देश-दुनिया में सराहना मिली और कई राज्यों ने ऐसा आयोजन करने की पहल की है। छत्तीसगढ़ में गत दिनों इसी प्रकार का आयोजन शुरू हुआ है जो हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूसरे संस्करण को पहले से भी ज्यादा व्यापक और भव्य रुप में आयोजित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि पिछले आयोजन के मुकाबले इस बार प्रतिभागियों का पंजीयन ज्यादा हुआ है वहीं शहरी ओलंपिक खेल पहली बार जोड़े गए हैं। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, पंचायती राज, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन को बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर सफल आयोजन करने के निर्देश दिए।युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है इनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलों के लिए 46 लाख 12 हजार तथा शहरी खेलों के लिए 12 लाख 38 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।श्री ठकराल ने बताया कि इन खेलों में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं पांच अगस्त से शुरू होगी जो 10 अगस्त तक चलेगी। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं एक से छह सितम्बर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितम्बर तक होगी।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी प्रारंभिक प्रतियोगिताएं पांच अगस्त से शुरु होगी और ग्रामीण ओलंपिक की तरह विभिन्न स्तर पर 18 सितम्बर तक खेली जाएंगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post