पांड्या लगातार 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकते : चोपड़ा

ब्रिजटाउन। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांच से छह ओवर गेंदबाजी तो कर सकते हैं पर वह लगातार दस ओवर नहीं फेंक सकते। चोपड़ा ने कहा, मैं हार्दिक को ऐसे व्यक्ति के रूप में देख रहा हूं जो पांच से छह ओवर कर सकता है पर लगातार दस ओवर नहीं कर सकता है। अब इस सीरीज में ही पता चलेगा कि वह इस प्रकार गेंदबाजी कर पायेंगे या नहीं। हम एकदिवसीय मैचों में यह भी पता लगाएंगे कि क्या वह आराम से गेंदबाजी कर रहे हैं या नहीं। पांड्या सर्जरी के बाद वापसी करने के बाद से ही अब तक पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। गौरतब है कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में टी20 के कप्तान पांड्या भी शामिल हैं भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद आयरलैंड से तीन टी20आई मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें युवा खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा।