बुमराह के लिए खतरा बन रहे सिराज

नई दिल्ली। टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से टीम से बाहर हैं। अब जबकि वह फिट हो गये हैं और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे पर उनके लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना अब आसान नहीं होगा। इसका कारण ये है कि उनके लंबे सयम से टीम से बाहर रहने के दौरान कई युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनायी है। इन्हीं में से एक मोहम्मद सिराज भी हैं। सिराह ने टीम में जगह मिलने के बाद से ही बेहतर गेंदबाजी कर अपनी जगह बना ली है। वेस्टइंडीज दौरे में भी अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। : एक समय तेज गेंदबाज बुमराह सबसे अहम खिलाड़ी हुआ करते थे। बुमराह के बिना तेज गेंदबाजी विभाग अधूरा माना जाता था पर अब ऐसा नहीं है और टीम उनके बिना भी जीत रही है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजी विभाग भी मजबूती से पेश आ रहा है। बुमराह का करियर जहां चोट के चलते खतरे में पड़ा है। वहीं अन्य गेंदबाजों के लिए ये अच्छा अवसर साबित हुआ है। इसी का लाभ उठाते हुए सिराज ने अपनी जगह टीम में बनायी है अब वह बुमराह के लिए खतरा भी बन गये हैं। सिराज अब अनुभवी हासिल करने के बाद भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह के बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम संभल नहीं पाएगी पर सिराज ने उनकी कमी खलने नहीं दी। सिराज पिछले कुछ समय से टीम में सीनियर तेज गेंदबाज के रूप में उतर रहे हैं। चाहे विदेशी दौर हो या घरेलू तेज गेंदबाजी की कमान सिराज के पास है। सिराज ने दमदार प्रदर्शन कर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भी भरोसा हासिल कर लिया है।बुमराह के बाहर रहने के बाद सिराज अब टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। विंडीज के खिलाफ सिराज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी। उन्होंने दूसरे टेस्ट पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट लिए थे। सिराज ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि 24 वनडे मैचों में 43 विकेट लेकर लय में हैं। सिराज की खासियत यह है कि वह कम रन देते हैं। एकदिवसीय में उनका इकोनोमी रेट 4.78 हैं जिससे पता चलता है कि उनका सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता।