रुपया गिरावट पर खुला

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया गिरावट पर खुला। रुपये में ये गिरावट विदेशी कोषों की भारी निकासी और शेयर बाजारों के नीचे आने से आई है। इससे रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे गिरकर 82.23 पर आ गया। वहीं कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी रुपये पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। दूसरी ओर अमेरिका में जीडीपी आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर होने से भी डॉलर में तेजी आई है। इसी के साथ ही अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.30 पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.23 पर पहुंच गया। ये पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट दिखाता है। रुपया इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ ही 101.76 पर पहुंच गया था। इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 फीसदी नीचे आकर 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।