बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डिंगवाही में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए कक्षा-4 के बच्चों सेे गणित की जानकारी के लिए 12, 13 व 21 का पहाड़ा सुना। बच्चों द्वारा तीनों पहाड़े पूरा सुनाये जाने पर बच्चों का शाबासी देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कक्षा-3 के बच्चों से हिन्दी भाषा के ज्ञान के लिए पुस्तक पढ़ाकर व गणित विषय की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील के लिए बच्चों केे लिए तैयार किये जा रहे भोजन को भी चेक किया। विद्यालय में 150 बच्चे पंजीकृत पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यालय में प्रतिमाह विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों की बैठक किये जाने के साथ अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजनेे के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से स्थापित कराए गए वाटर कूलर का भी बच्चों के द्वारा शुभारंभ कराते हुए बच्चों को जल के महत्व को समझने और दुरूपयोग न करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने निरीक्षण में विद्यालय की रीडिंग कार्नर एवं शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में बच्चों के खेलकूद भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों से प्रारम्भिक शिक्षा के लिए कहानियों को सुना तथा विभिन्न आकृतियों को चित्रों के माध्यम से दिखाते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छह माह तक के बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषाहार का वितरण समय से कराये जाने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 151 बच्चे उपस्थित पाये गये। उन्होंने कक्षा-5 के बच्चों से सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत चन्द्रग्रहण, सूर्यग्र्रहण एवं अन्य ग्रहों के सम्बन्ध में प्रश्न किये, जिसका उत्तर मिल पाने पर उन्होंने उपस्थित अध्यापक को महापुरूषों के जीवन परिचय की जानकारी बच्चों को उनके कोर्स के साथ दिलाये जाने के निर्देश दिये। कक्षा-8 में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों की दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए भविष्य में पढ़-लिखकर किस क्षेत्र जाना चाहते हैं, के उनके विचारों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए कहा कि पूरी मेहनत से मन लगाकर पढाई करें, जिससे कि आगे चलकर अपने गुरूओं एवं माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने विद्यालय के बच्चों की शिक्षा को और बेहतर किये जाने के लिए अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापक को निर्देेशित किया। उन्होंने विद्यालय में एक स्मार्ट क्लास भी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तायुक्त मिड-डे-मील दिये जाने हेतु तैयार किये जा रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता को चेक किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करने के लिए विद्यालय प्रतिदिन भेजें और जो बच्चे विद्यालय नही आ रहे हैं, उनको विद्यालय में भेजने के लिए उनके अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्हें भी अवश्य भिजवायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान एबीएसए सहित संबंधित ग्रामों के प्रधान तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post