फतेहपुर। मणिपुर राज्य में दो समुदायों के बीच चल रही हिंसा के साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय व अमानवीय कृत्यों के विरोध में गुरूवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने हाथ में लाठी लेकर व गुलाबी साड़ी पहनकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की।संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि मणिपुर राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण अमानवीय कृत्य किया जा रहा है वह देश के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले जघन्य अपराधियों को फांसी दी जाये। मणिपुर में हिंसा व महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल राज्य सरकार को बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। ज्ञापन में जिले के भी मुद्दे गंभीरता से उठाये गए। जिसमें बिजली आपूर्ति व नहरों में पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग की गई। बिन्दकी, ललौली, बहुआ, गाजीपुर, असोथर आदि की खस्ताहाल सड़को को ठीक कराया जाये जाने व बांदा मार्ग में संचालित अवैध जिंदपुर टोल प्लाजा बंद किये जाने, पुलिस थानों में महिलाओं व आम जनमानस की सुनवाई किए जाने की भी मांग की गई। चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का निराकरण शीघ्र न हुआ तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे। इस दौरान सरला सिंह, उर्मिला, मधू पटेल, संयोगिता, राजरानी, प्रीती, शहरून, कमला, रंजना, सुधा, विमला, रानी, संजना, गंगाविशुन, रेखा, आरती आदि लोग मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post