राहुल गांधी ने केरल में श्री विश्वंबर मंदिर के किए दर्शन

मलाप्पुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के कोट्टक्कल में आर्य वैद्य शाला (एवीएस) परिसर में स्थित श्री विश्वंबर मंदिर के दर्शन किए। श्री गांधी यहां स्वास्थ्य उपचार करा रहे हैं। यह मंदिर आर्य वैद्य शाला (एवीएस) में स्थित है।श्री गांधी को 21 जुलाई से कष्टदायक दर्द सहित प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने तथा परेशानी से निजात दिलाने के लिए उन्हें दो सप्ताह के लिए एवीएस में भर्ती किया गया था। उन्होंने आखिरी दिन वैद्यरत्नम पीएस वारियर द्वारा स्थापित एवीएस के सांस्कृतिक केंद्र पीएसवी नाट्यसंघम द्वारा प्रदर्शित 90 मिनट की कथकली कला शैली ‘दक्षयागम’ देखने में बिताए।वह बुधवार देर शाम को लगभग सवा सात बजे यहां पहुंचे और कथकली कलाकार के साथ बातचीत की और कथकली का प्रदर्शन करने वाले कलाकार के साथ फोटो भी खिंचवाया और फिर एआईसीसी के आयोजन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रसिद्ध मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर मातृभूमि दैनिक अखबार के प्रबंध निदेशक एम वी श्रेयम्स कुमार, इसके संपादक पी वी चंद्रन और डॉ पी माधव वारियर के साथ कलाकृति के विभिन्न रूपों को देखा।एमटी वासुदेवन नायर, केसी वेणुगोपाल, श्रेयम्स कुमार को भी मलयालम माह कार्किडक्कम चिकित्सा (उपचार) के दौरान एवीएस में भर्ती कराया गया है, जहां श्री गांधी को कोट्टक्कल एवीएस में भर्ती कराया गया है।कांग्रेस नेता ने अपने फेसबुक पर लिखा, “पीवीएस द्वारा कथकली की मनमोहक प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और श्री विश्वंबर मंदिर के दर्शन करने का भी अवसर मिला।”