देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण हेतु समस्त हितधारकों के साथ संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नीतियों के निर्माण में सटीक एवं शुद्ध आंकड़ों की आवश्यकता होती है। जितना शुद्ध आंकड़ों का संग्रहण होगा, उतनी ही प्रभावी नीतियां लोकहित में बनेंगी। लोगों द्वारा दिए गए आंकड़े पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं और इसे किसी भी दशा में किसी अन्य के साथ साझा नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों सहित आम नागरिकों से बिना किसी भी एवं पूर्वाग्रह के सर्वे दल के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने कहा कि डाटा स्वयं में एसेट होते हैं। इनके अभाव में अच्छी नीतियां नहीं बन सकती। एनएसएस, एनुअल सर्वे ऑफ इंडस्ट्री, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सहित विभिन्न प्रकार के आंकड़ों का संग्रहण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कई ऐसी गतिविधियां संचालित है जिनका रिकॉर्ड आंकड़ा संग्रहण के अभाव में जीडीपी में शामिल नहीं हो पा रहा है, जैसे साप्ताहिक हाट इत्यादि। उन्होंने कहा कि प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनने की राह पर अग्रसर है इसके लिए उन सभी गतिविधियों से जुड़े आंकड़ों का संग्रहण करना आवश्यक होगा, जो आर्थिक रूप से जुड़ी हुई हो।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि इसमें परिवार, कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयां, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानून एवं परिवहन संगठन आदि से आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। इनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यकीय उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा। उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या विभाग नित्य नारायण राय ने कहा कि सर्वेक्षणकर्ताओं को वांछित सही सूचना देकर उनका सहयोग करें। इससे राष्ट्रहित में नीतियां बेहतर बनेंगे।इससे पूर्व कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय, जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अतुल पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव प्रभात रंजन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post