विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत किये जा रहें कार्यों की समीक्षा

कौशाम्बी।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत किये जा रहें कार्यों की समीक्षा की गईं।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में कार्ययोजना के अनुसार साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाय तथा फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि झाड़ियों की कटाई में भी प्रगति लाई जाय तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने सी0डी0पी0ओ0 से कहा कि  ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया जाय कि घर-घर भ्रमण के दौरान आमजन को संचारी रोंगो से बचाव के प्रति जागरूक तथा सैम/मैम बच्चां को चिन्हित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रां से कहा कि आशाओं को निर्देशित किया जाय कि घर-घर भ्रमण के दौरान आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही रोगों-फाइलेरिया, कुष्ठ रोग व संचारी रोग आदि से बचाव के प्रति जागरूक करें।