दो पक्षों में मारपीट, दो का टूटा हाथ, तीन का फटा सिर

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के हड़कौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार रात जम कर लाठी, डंडे, इंट-पत्थर चले। घटना में दो लोगों का हाथ टूटा गया है और तीन का सिर फट गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।हड़कौली गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। प्रधान व पूर्व प्रधान का पक्ष सोमवार रात आपस में भिड़ गया। इस दौरान लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर चले। तहव्वर व कलामू का हाथ टूट गया जबकि तारा, किताबुल व मोबीन का सिर फट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। कुछ लोगों को थाने पर लेकर चली गई। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है उसी आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष की ओर से नसीम पुत्र मोबीन, अब्दुल मोबीन पुत्र अज्ञात, कलामू पुत्र मुख्तार जबकि दूसरे पक्ष से वहीदुल पुत्र बहादुर, तारा पुत्र गुल्ली, मोबीन पुत्री किताबुल, राही पुत्र फैज अली व भुल्लुर पुत्र मोहम्मद अलीम के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 323 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स लगा दी गई है।