नगर पालिका की सफाई व्यवस्था फेल

जौनपुर। नगर पालिका परिषद एक तरफ जहां वाहनों में गीत बजाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है। क्लीन जौनपुर, ग्रीन जौनपुर के प्रचार – प्रसार पर लाखों रुपया खर्च किए जा रहे हैं। ताकि शहर को साफ- सुथरा रखते हुए बीमारियों से मुक्त किया जा सके।वहीं दूसरी तरफ विभाग की अनदेखी के चलते उमरपुर वार्ड में मैहर देवी मंदिर के पीछे परमांतपुर में कूड़े का ढेर लगा हुआ है।जहां की गंदगी और दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। आस्था का केंद्र है शहर का मैहर देवी मंदिर।जहां पर पूजा – पाठ के लिए प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहता है।यहां की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद होने की बजाए और चैपट हो गई है। नगर पालिका प्रशासन उमरपुर वार्ड के मैहर देवी मंदिर के पीछे परमानतपुर में साफ – सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है।जिस वजह से यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।विभागीय उदासीनता के कारण खुलेआम घनी आबादी में कूड़े फेंके जा रहे हैं।जबकि यहां की कूड़ा निस्तारण व्यवस्था पहले से चैपट है। ऐसे में उमरपुर वार्ड के परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर के पीछे खुले में फेंका जा रहा कूड़ा लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहा है।जो बारिश होने पर महामारी का रूप धारण करता नजर आ रहा है। इस वार्ड के लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वार्ड के सम्मानित जनों ने साफ – सफाई के लिए कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया। लेकिन किसी जिम्मेदार ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।जिस वजह से गंदगी और बीमारियां दोनों बढ़ती जा रही है।