एसपी साहब! बंद करायें सट्टे की दुकान

फतेहपुर। जिले में लंबे समय से संचालित हो रहे सट्टे व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर बताया कि जिले में संचालित हो रहे सट्टे व नशे के अवैध कारोबार से युवा वर्ग की जिंदगी बर्बाद हो रही है। जिससे परिवार को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। युवा वर्ग इस प्रकार की लत में पड़ने से समाज को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। नशे के खिलाफ पुलिस को अभियान चलाकर गांव क्षेत्र में संचालित अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए। लोकतंत्र सेनानी के अध्यक्ष नवल मिश्रा ने कहा कि सट्टा बाजार इन दिनों शहर क्षेत्र में जमकर फल-फूल रहा है। सट्टा बाजार से आने वाली युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। इसलिए इस पर भी अंकुश तत्काल लगाया जाये। युवा विकास समिति के संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम नहीं उठाए गए तो संगठन युवा हितों के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब, सुशील, विनोद शुक्ला, मंगल सिंह भी उपस्थित रहे।