ज्ञानपुर, भदोही।आगामी मोहर्रम के पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग न किया जाए और ज्यादा ऊंचाई वाले ताजिया न बनाए जाएं। शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परंपरागत से त्योहार को मंनाए। किसी तरह की नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। यह बातें अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मंगलवार को कस्बा भदोही में ताजिया जुलूस रुट के निरीक्षण के दौरान कही।एडिशनल एसपी श्री भारती ने कहा कि जिस तरहसे अपने जनपद में गंगा-जमुनी तहजीब की परम्परा रही है। उसे बनाये रखा जाए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किये जायें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही।उन्होंने निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अभियान चलाकर शहर में विचरण कर रहे अन्ना गौवंश एवं सुअरों को बाडे में बन्द करायें।उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही को निर्देशित किया कि वे एक बार पुनः अपने क्षेत्र के जुलूस मार्गों का एवं ताजिया रखे जाने वाले स्थानों का निरीक्षण अवश्य करें। गत वर्षों की भांति ताजिये की लम्बाई इत्यादि का ध्यान रखा जाए, अधिक ऊचाई से ताजिये न रखें। उन्होंने साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति बहाल रखने तथा जुलूस वाले मार्ग में विद्युत तारों को तत्काल ठीक कराने को कहा।इस मौके पर उप जिलाधिकारी भदोही और प्रभारी निरीक्षक ने ताजिया मार्गों की साफ-सफाई और लटकते विद्युत तारों को ठीक कराने के त्वरित निर्देश दिए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post