शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार

मुम्बई। घरेलू बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही इंट्रा-डे कारोबार में आये उतार-चढ़ाव से भी घरेलू शेयर बाजार में मिश्रित कारोबार रहा। कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 29.07 अंक करीब 0.04 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ ही 66,355.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,559.29 की ऊंचाई तक जाने के बाद 66,177.62 तक गिरा। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी बढ़कर दिन के अंत में 19,680.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,729.35 की उंचाई तक गया और 19,615.95 तक फिसला। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाभ के साथ ही बढ़त पर बंद हुए। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। वहीं सबसे ज्यादा लाभ जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.33 फीसदी तक ऊपर आये। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर नुकसान के साथ ही गिरावट पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो, एसबीआई और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त पर खुले। सुबह बीएसई सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 66,458 के स्तर पर कारोबार करता दिखा और एनएसई निफ्टी 30 अंक बढ़कर 19,700 पर पहुंच गया। प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 111.75 अंक की बढ़त के साथ 66,496.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 72.20 अंक की बढ़त के साथ 19740.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर अमेरिका बाजार कल हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिश्रित रुख देखा गया।