गांजा तस्करों को पुलिस पकड़ी

सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा बीजपर मार्ग के बीच सर्वेश्री आश्रम के पास प्रभारी निरीक्षक और लखनऊ की एसटी एफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम साढ़े आठ बजे बल्कर ट्रक सख्याः सी0जी0 15 डी0पी0 8849 में कुल 8 बोरियों में 81 पैकेट से कुल 178.940 किलो गांजा, एक अदद बल्कर ट्रक संख्याः सी.जी.- 15 डी.पी. 8849 एवं 03 अदद मोबाईल फोन, 02 आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद ड्राईविंग लाइसेन्स, 5400 रूपये नकद तथा ट्रक का आथराईज्ड सर्टिफिकेट परिवहन माल का ई-वे बिल/बिल्टी की छायाप्रति उक्त बल्कर ट्रक के चालक व साथियों के साथ चालक तसीर अंसारी पुत्र स्व0 सुलेमान अंसारी नि0 ग्राम कुन्दी, थाना बसन्तपुर, जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, अस्थायी पता- ग्राम निमियाडीह, थाना दुद्धी, सूरज चैहान पुत्र वेदप्रकाश नि0 डी0-11 नजदीक साहिबाबाद मण्डी थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद, हालपता-मकान नं0- 164 झण्डापुर, थाना लिंक रोड, जनपद-गाजियाबाद तथा . राज भाटी पुत्र निर्मल भाटी नि0 भौरा, थाना काकोढ़, जनपद बुलन्दशहर से बरामद किया गया मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा एसबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि संयुक्त टीम ने प्रभारीनिरीक्षक लक्षण पर्वत के अगुवाई में गांजा तस्करो को पकड़ा और बरामदगी के आधार पर थाना म्योरपुर में मु0अ0स0 72/23 धारा 08/20/29/60(3) एन.डी.पी.एस. एक्ट. बनाम तसीर अंसारी पुत्र स्व0 सुलेमान अंसारी नि0 ग्राम कुन्दी, थाना बसन्तपुर, जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, अस्थायी पता-ग्राम निमियाडीह, थाना दुद्धी, सोनभद्र . सूरज चैहान पुत्र वेदप्रकाश नि0 डी0-11 थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद, हालपता- मकान नं0-164 झण्डापुर, थाना लिंक रोड, जनपद-गाजियाबाद, राज भाटी पुत्र निर्मल भाटी नि0 भौरा, थाना काकोढ़, जनपद बुलन्दशहर, बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जयसवाल नि0 आर0-07, प्राईवेट कालोनी, श्रीनिवासपुरी साउथ, नई दिल्ली पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पकड़े गए तसीर अंसारी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उक्त बल्कर ट्रक के ऊपरी केबीन व अन्दर की केबीन में अवैध गांजा लदा हुआ है, जिसे मुर्धवां मोड़ पर उतारकर गाजियाबाद बेचने के लिये ले जायेगें। गांजा पहुंचाने का हम लोगों को दस-दस हजार)रूपये प्रति चक्कर मिलता है। अभियुक्त तसीर अंसारी, सूरज चैहान, राज भाटी उपरोक्त को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय भेजा गया। बरामद अवैध गांजा व बल्कर ट्रक उपरोक्त को थाना स्थानीय पर खड़ा कराया गया है। उक्त बरामद अवैध गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रूपयें बतायी जा रही है।