शिवालयो पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों ने झुकाए शीश

सकलडीहा।चंदौली तहसील अंतर्गत बरठी ग्राम सभा के कालेश्वर नाथ मंदिर पर श्रावण मास के सोमवार को लाखों भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए हैं शीश झुकाए आशीर्वाद ग्रहण की श्रावण मास प्रारंभ होते ही कावरिया भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़ते हैं जिनके उद्योग से समस्त वातावरण शिवमय प्रतीत होने लगता है जहां दूर-दूर से कांवरिया कंधे पर कावर लिए हाथों में गंगाजल के लिए बोल बम के जयकारे के साथ विभिन्न विभिन्न शिवालयों पर उपस्थिति होकर जल चढ़ाते हैं वही शिवालयों पर जल अर्पण करने के पश्चात देश में अमन चैन स्थापित करने की गुहार लगाते हैं इसी के साथ गांव गिराओ से छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सावन के सोमवार के दिन शिवालय पर उपस्थिति होकर शिव की भक्ति के भाव विभोर होते हुए विभिन्न विभिन्न प्रकार से पूजन अर्चन करते हैं वह मन की मुरादे मांगते हैं इसी क्रम में सोमवार को तहसील सकलडीहा अंतर्गत चतुर्भुज पुर ग्राम सभा बर्फी के कालेश्वर नाथ मंदिर पर शिव भक्तों की हुजूम देखने को प्राप्त हुई जहां भारी संख्या में शिव भक्त भोलेनाथ को जल अर्पण कर रहे थे वही भांग धतूरा मदार के फूलों से भोलेनाथ का सिंगार कर रहे थे सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे जहां भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रही वही प्रभारी निरीक्षण विमलेश कुमार मौर्य द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की निगरानी करते हुए भोलेनाथ को जल अर्पण किया गया।