सिद्धार्थनगर। मिठवल क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बनगवा में सोमवार को एक सांप दिखाई देने से दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे बाहर निकाला तो वह सांप धामिन निकली,तब जाकर मामला शांत हुआ। टीम के लोग उसे साथ ले गए।सोमवार की सुबह जैसे ही शिक्षामित्र पवन कुमार शुक्ल ने स्कूल आफिस के कमरे का दरवाजा खोला तो एक कोने में साढ़े तीन फीट का सांप बैठा दिखा। छात्र व शिक्षकों ने उसे अजगर समझा और काफी डर गए। फिर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस के साथ-साथ खेसरहा रेंज के वन संरक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने पहुंच कर सांप को पकड़ लिया और पता चला कि अजगर नहीं,धामिन है। सांप पकड़ने जाने के बाद अफरातफरी का माहौल शांत हुआ और स्कूल में पढ़ाई का माहौल बना। वन रक्षक अवनीश मिश्र ने बताया कि धामिन सांप विषैला नहीं है। यह चूहों का शिकार करते हैं, जिसे इन्हें किसान मित्र भी कहा जाता है। अंग्रेजी में इन्हें रैट स्नेक भी कहते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post